ब्रह्मपुर. ओडिशा विजिलेंस ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में सोमवार को ब्रह्मपुर के सिपाही सुदर्शन प्रधान के घर और संपत्ति से जुड़े सभी ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की.
एक अतिरिक्त एसपी, दो डीएसपी, पांच निरीक्षक और अन्य कर्मचारियों सहित अलग-अलग सतर्कता दल ने विशेष न्यायाधीश, सतर्कता, ब्रह्मपुर द्वारा जारी किए गए तलाशी वारंट के आधार पर तलाशी अभियान चलाया. छापेमारी लोचपड़ा, मेन रोड, ब्रह्मपुर में तीन मंजिला आवासीय भवन, निमाखंडी में स्थित भवन और ग्राम गमुंडी, थाना भंजनगर में पैतृक घर पर की गयी. खबर लिखे जाने तक 5,16,880 रुपये नकद बरामद किया गया था और तलाशी जारी थी.
Check Also
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत कार्यालय खारवेल निलय के लिए भूमिपूजन
हवन यज्ञ, वेद पाठ और मंत्रोच्चारण के साथ की गयी भूमिपूजन भुवनेश्वर। संस्कृति सुरक्षा समिति, …