बलांगीर. बलांगीर जिले के लोइसिंगा प्रखंड के भालुपाली गांव में सोमवार सुबह जंगली हाथियों के झुंड के हमले में 47 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य मामूली रूप से घायल हो गये. कथित तौर पर करीब 30 जंगली हाथियों का झुंड पास के जंगल से गांव में घुस आया और एक एकड़ की फसल और लाखों की संपत्ति को तबाह कर कहर बरपा रहा था. इस दौरान आज सुबह गोपाल पोधा और दो अन्य ग्रामीणों पर हाथियों ने हमला कर दिया. इससे पोधा की मौके पर ही मौत हो गई.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
