बलांगीर. बलांगीर जिले के लोइसिंगा प्रखंड के भालुपाली गांव में सोमवार सुबह जंगली हाथियों के झुंड के हमले में 47 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य मामूली रूप से घायल हो गये. कथित तौर पर करीब 30 जंगली हाथियों का झुंड पास के जंगल से गांव में घुस आया और एक एकड़ की फसल और लाखों की संपत्ति को तबाह कर कहर बरपा रहा था. इस दौरान आज सुबह गोपाल पोधा और दो अन्य ग्रामीणों पर हाथियों ने हमला कर दिया. इससे पोधा की मौके पर ही मौत हो गई.
Check Also
डिवाइन कनेक्शन गायत्री महायज्ञ आयोजित
अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव मना भुवनेश्वर। अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भुवनेश्वर ने “डिवाइन …