-
लोकायुक्त के निर्देश पर सीएमसी ने दो आरोपियों पर ठोंका मामला
कटक. यहां स्थित शहीद भवन की बुकिंग के नाम पर दो करोड़ रुपये की हेराफेरी करने का मामला प्रकाश में आया है. इसे लेकर कटक नगर निगम (सीएमसी) ने दो आरोपियों पर मामला ठोंका है. सीएमसी ने पुरीघाट पुलिस थाने में पूर्व उप सचिव निर्मल चंद्र नायक और पूर्व कार्यवाहक प्रदीप सामल के खिलाफ करीब दो करोड़ रुपये की कथित हेराफेरी के मामले में शिकायत दर्ज कराई है. सीएमसी ने नायक पर कल्याण मंडप और शहीद भवन के उपसचिव और प्रभारी अधिकारी के रूप में काम करते हुए धन के गबन का आरोप लगाया है.
यह आरोप लगाया गया है कि नायक ने 1 फरवरी, 2009 से 2012 में अपनी सेवानिवृत्ति तक अपने कार्यकाल के दौरान और अपने पुनर्नियुक्ति के दौरान (जुलाई 18, 2012 से 7 जुलाई, 2016), कल्याण मंडप और शहीद भवन की बुकिंग के बहाने नगर निगम के दो करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी की.
आरोप है कि नायक ने पूर्व कार्यवाहक प्रदीप सामल की मिलीभगत से डुप्लिकेट रसीदें जारी करके और आधिकारिक रिकॉर्ड से छेड़छाड़ करके धोखाधड़ी की थी. साल 2016 में एक ऑडिट के दौरान पूरे घोटाले का पता चला था. इसके बाद पूर्व कार्यवाहक प्रदीप सामल को निलंबित कर दिया गया और उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई. हालांकि वह राज्य के उच्च न्यायालय से जमानत लेने में सफल रहे.
बाद में एक याचिकाकर्ता ने संबंधित सीएमसी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए घोटाले के संबंध में ओडिशा लोकायुक्त का रुख किया. लोकायुक्त के निर्देश के आधार पर सीएमसी ने धन की हेराफेरी के मामले में पुलिस में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है.
कटक के डीसीपी प्रतीक सिंह ने कहा कि हमें एक शिकायत मिली है और घटना के संबंध में आगे की जांच की जाएगी.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
