Home / Odisha / बलांगीर में युवक की हत्या का वीडियो वायरल

बलांगीर में युवक की हत्या का वीडियो वायरल

बलांगीर. बलांगीर में राजेंद्र विश्वविद्यालय के पीछे एक युवक का अधजला शव बरामद होने के कुछ दिनों बाद अपराध के दौरान कथित तौर पर शूट किया गया एक वीडियो वायरल हो गया है. हत्या के मामले के दो आरोपियों में से एक को वीडियो में “अब तेरी बारी” कहते हुए सुना गया था.
कथित तौर पर 23 नवंबर को बलांगीर में राजेंद्र विश्वविद्यालय के पीछे एक सुनसान जगह से विश्वदेव साहू नामक युवक का अधजला हुआ शव बरामद किया गया था.
इसके बाद बलांगीर सदर पुलिस ने साहू के दो दोस्तों अमित मनहिरा और शुभम सिंह को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था. दोनों ने तीखी बहस के बाद अपना जुर्म करना कबूल कर लिया था.

Share this news

About desk

Check Also

नववर्ष पर रात 2 बजे खुलेगा पुरी श्रीमंदिर का द्वार

    द्वारफिटा और पाहिली भोग की समय-सारिणी तय     एसजेटीए प्रमुख अरविंद पाढ़ी …