-
भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर होगी स्क्रीनिंग और कोरोना की जांच
-
नये कोरोना वेरियंट के कारण संगरोध में रखने का नियम भी होगा लागू
भुवनेश्वर. ओडिशा सरकार ने कोरोना संक्रमण को लेकर तीन देशों, दक्षिण अफ्रीका, बोत्सवाना और हांगकांग से आने वाले यात्रियों को लेकर नियम कड़ा कर दिया है. इन तीनों देशों में एक नये कोविद-19 संस्करण का पता चला है. यह जानकारी राज्य के चिकित्सा शिक्षा और प्रशिक्षण निदेशक (डीएमईटी) डॉ रमन मोहंती ने दी. उन्होंने बताया कि चूंकि भुवनेश्वर अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के लिए एक प्रवेश बिंदु है. इसलिए उन्हें आगमन पर अनिवार्य रूप से कोविद-19 के लिए परीक्षण किया जायेगा और उन्हें संगरोध में भी रखा जाना चाहिए, क्योंकि संभावना है कि परीक्षण के दौरान नए संस्करण का पता नहीं लगे सके. उल्लेखनीय है कि गुरुवार को राज्यों को लिखे एक पत्र में स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा था कि राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) ने बताया है कि नये कोविद-19 संस्करण–8.1.1529 के कई मामले सामने आए हैं, जिसमें बोत्सवाना में तीन, दक्षिण अफ्रीका में छह और हांगकांग में एक मामला पाया गया है.
इस नये संस्करण में संक्रमण की क्षमता काफी तेज है. इसलिए यह अनिवार्य है कि इन देशों से यात्रा करने वाले सभी अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों की कठोर स्क्रीनिंग और परीक्षण किया जाये. साथ ही इन अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के संपर्कों को भी बारीकी से ट्रैक और परीक्षण किया जाना चाहिए.