भुवनेश्वर. कांग्रेस ने सोमवार को कहा है कि 2014 में राज्यसभा चुनाव के दौरान फर्जी शैक्षिक प्रमाण पत्र के आधार पर अपना शैक्षिक योग्यता को हलफनामे में दिय़े जाने के मामले को लेकर कांग्रेस के आरोपों को केन्द्रापडा से बीजद सांसद अनुभव पटनायक ने परोक्ष में स्वीकार कर लिया है. अब सवाल यह है कि स्वीकारोक्ति के बाद उन पर कब कार्रवाई होगी. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नीशिकांत मिश्र ने पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में यह बात कही. उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा रविवार को सूचना अधिकार कानून के तहत प्राप्त जानकारी को सार्वजनिक कर उनके इस संबंधी कृत्य का पर्दाफाश किया था. साथ ही पार्टी ने बीजद मुखिया तथा मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मांग की थी कि उनके खिलाफ वह कार्रवाई करें. इसके जवाब में सांसद अनुभव ने जो बयान जारी किया है उससे स्पष्ट है कि उन्होंने कांग्रेस द्वारा लगाये गये आरोपों को स्वीकार कर लिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने तीन बातों को लेकर सांसद अनुभव को चुनौती दी है. पार्टी ने कहा है कि सांसद का बीए प्रमाणपत्र वैध है या नहीं है. बिना माइग्रेशन सर्टिफिकेट के उन्होंने राज्य के बाहर के विश्वविद्यालय में कैसे दाखिला ले लिया. उत्कल विश्वविद्यालय में रजिस्ट्रेशन नंबर 14108/ 2003 वाले अनुभव मोहंती कटक के कंदरपुर के कालेज के छात्र थे कि नहीं और उन्होंने अभी तक उत्तीर्ण नहीं हुए हैं यह सही है या नहीं. उन्होंने कहा कि सांसद ने इन आरोपों को जहाव नहीं दिया है. केवल आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताया है. उन्होंने कहा कि कानून के अनुसार उनकी शिक्षा समाप्त करने के बाद तदनुसार चुनाव कमिशन के सामने हलफनामे में सूचना दिये जाने की सफाई दे रहे हैं तथा कांग्रेस पर असहिष्णु होने का आरोप लगा रहे हैं. उल्लेखनीय है कि रविवार को कांग्रेस द्वारा इस संबंधी आरोप लगाये जाने के बाद केन्द्रापड़ा सांसद अनुभव मोहंती ने इन आरोपों को आधारहीन बताया था. उन्होंने कहा कि हलफनामे में अपनी शैक्षिक योग्यता को लेकर जो जानकारी दी है उसमें कुछ भी गलत नहीं है. वह केन्द्रापड़ा के विकास को लेकर ध्यान केन्द्रित कर रहे हैं, लेकिन उससे ध्यान हटाने के लिए कांग्रेस इस तरह के आरोप लगा रही है.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …