बारिपदा. मयूरभंज जिले के बेटनोटी थाना क्षेत्र के धनसोल गांव में गुरुवार को एक नाबालिग लड़के और एक लड़की के शव पेड़ से लटके मिले. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी. जानकारी के अनुसार, 16 वर्षीय लड़का और 14 वर्षीय लड़की दोनों ही गांव के निवासी थे और जिले के लोढ़ा जनजाति के थे. इस घटना की जानकारी पाते ही बेटनोटी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस दोनों की मौत के पीछे की सच्चाई का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है. हालांकि इस मामले में किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं मिल पायी थी.
