Home / Odisha / मयूरभंज में पांचवीं कक्षा की नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म

मयूरभंज में पांचवीं कक्षा की नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म

  •  पुलिस ने आरोपी को धर-दबोचा

भुवनेश्वर. मयूरभंज जिले के जामदा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाली एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस ने आरोपी बलराम मुंडा को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना से इलाके में आक्रोश व्याप्त है. इस घटना को लेकर स्थानीय थाने में एक शिकायत दर्ज करायी गयी है. आरोप के मुताबिक, जामदा पुलिस सीमा के बड़ा कुलेईबिरा ग्राम पंचायत के मूल निवासी बलराम ने पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाली एक नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार किया और पीड़िता को घटना के बारे में न बताने की चेतावनी दी थी. हालांकि, बलात्कार पीड़िता के परिवार ने जामदा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. जामदा थाने के आईआईसी कमलाकांत दास ने मीडिया को बताया कि मामले में आगे की जांच की जा रही है. पुलिस ने कहा कि पीड़िता और आरोपी की मेडिकल जांच के बाद आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा.

Share this news

About desk

Check Also

नववर्ष पर रात 2 बजे खुलेगा पुरी श्रीमंदिर का द्वार

    द्वारफिटा और पाहिली भोग की समय-सारिणी तय     एसजेटीए प्रमुख अरविंद पाढ़ी …