-
अंडमान सागर में 29 को बनेगा निम्न दबाव का क्षेत्र
भुवनेश्वर. ओडिशा में अगले दो-तीन दिनों के अंदर ठंड में और बढ़ोतरी होने वाली है. राज्यभर में रात के न्यूनतम तापमान में अगले तीन दिनों के दौरान 2-3 डिग्री सेल्सियस गिरने की संभावना है.यह जानकारी गुरुवार को भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दी. दोपहर के मौसम बुलेटिन के अनुसार, अगले 24 घंटों में तटीय ओडिशा, केंदुझर, मयूरभंज, अनुगूल, ढेंकानाल और कंधमाल जिलों में एक या दो स्थानों पर हल्का से मध्यम कोहरा पड़ने की संभावना है. आईएमडी ने आगे कहा कि 29 नवंबर 2021 के आसपास दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. इसके अगले 48 घंटों के दौरान सिस्टम के और अधिक चिह्नित होने और पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है.