भुवनेश्वर. राज्य में बिजली की दरों का निर्धारण करने के लिए ओडिशा बिजली नियामक आयोग (ओईआरसी) कार्यालय में सोमवार को सुनवाई प्रारंभ हुई. पहले दिन ओडिशा हाइड्रो पावर कार्पोरेशन (ओपीएचसी) ने अपना पक्ष रखा. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कार्पोरेशन ने अपने आवेदन में बिजली की कीमतों में बढ़ोत्तरी करने की मांग की. कंपनी के आवेदन में कहा गया है कि बिजली उत्पादन का खर्च बढ़ा है और ऐसे में कम कीमतों में पर बिजली उपलब्ध कराना संभव नहीं है. आगामी मार्च के तीसरे सप्ताह में बिजली के कीमतों में बढोत्तरी होगा या नहीं इस पर अंतिम निर्णय किया जाएगा. ओईआरसी से जुड़े सूत्रों ने बताया कि यह सुनवाई का कार्यक्रम आगामी 14 फरवरी तक चलेगा. चार फरवरी को ओपीजीसी, पांच फरवरी को ग्रीडको, छह फरवरी को ओपीटीसीएल, सात फरवरी को नेस्को के आवेदन पर सुनवाई होगी. इसी तरह 10 फरवरी को सेसु, 12 फरवरी को वेस्को तथा 14 फरवरी को साउथको कंपनी के आवेदन को सुना जाएगा.
उल्लेखनीय है कि बिजली की दर को बढ़ाने के लिए विभिन्न वितरण कंपनियों ने आवेदन किया है. इन कंपनियों का कहना है कि आनुषंगिक खर्च में बढ़ोत्तरी होने के कारण अब कीमतों में बढ़ोत्तरी अपरिहार हो गया है. इसे ध्यान में रखकर सुनवाई शुरु की गई है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
