ब्रह्मपुर. रसोई गैस की कीमत में बढ़ोतरी को लेकर बीजू जनता दल की ओर से यहां विरोध प्रदर्शन किया गया. बीजद के कार्यकता केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. उन्होंने कीमत को कम करने की मांग को लेकर आरडीसी को एक ज्ञापन भी सौंपा. इस मौके पर स्थानीय सांसद चंद्रशेखर साहू, विधायक, बिक्रम कुमार पंडा, जिला अध्यक्ष, डॉ रमेश चंद्र चाउ पटनायक, महिला नेत्री, संघ मित्र दलाई, तुम्बनाथ पंडा, संजीत पाणिग्रही, अजीत पंडा, भवानी साहू, प्रशांत कुमार पंडा, ज्योति साहू, सोवन नायक आदि मौजूद थे. सांसद साहू ने रसोई गैस की मूल्यवृद्ध को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा तथा भाजपा सरकार को गरीब विऱोधी करार दिया. इससे पहले कार्यकर्ताओं ने रैली तथा मोटरसाइकिल रैलियां निकाल कर अपना विरोध जताया.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …