भुवनेश्वर. ओडिशा में कोरोना से और तीन संक्रमितों की मौत हो गई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 8399 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा यह ट्वीट कर यह जानकारी दी गई है.
विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, खुर्दा जिले में दो संक्रमित की मौत हुई है. जगतसिंहपुर जिले में 1 संक्रमित की मौत हो गई है.
बताया गया है कि डेथ ऑडिट प्रक्रिया के पूरा होने के बाद कोविद-19 के कारण और तीन रोगियों की मृत्यु की पुष्टि हुई है. जानकारी के अनुसार, भुवनेश्वर में एक 39 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो क्रोनिक किडनी रोग, उच्च रक्तचाप, मधुमेह मेलिटस और हाइपोथायरायडिज्म से भी पीड़ित था. भुवनेश्वर में एक 61 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो मधुमेह मेलिटस, उच्च रक्तचाप, पोस्ट कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन से भी पीड़ित था. जगतसिंहपुर जिले में एक 58 वर्षीय महिला की मौत हुई है, जो मधुमेह मेलेटस और हाइपोथायरायडिज्म से भी पीड़ित थी.
Check Also
धान खरीद में कटनी व छटनी की प्रक्रिया होगी बंद
बरगढ़ जिले में 20 नवंबर से शुरू होगी धान की खरीद किसानों के हित में …