भुवनेश्वर. अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशन में भुवनेश्वर महिला मंडल द्वारा अनेकांतवाद पर एक कार्यशाला आयोजित की गई. इस दौरान मंगलाचरण-महावीर अष्टकम से महिला मंडल की बहनों ने प्रस्तुत की. स्वागत भाषण के साथ अनेकांतवाद पर अपने विचार हमारी मंडल की अध्यक्ष मधु गीड़िया ने रखा. अनेकांतवाद पर अपने विचार रखने वाली सदस्यों में ललिता सुराणा, मुन्नी बेताला, सुशीला सेठिया, पुष्पां दुग्गड़ व प्रेमलता सेठिया शामिल थीं. इन्होंने अपनी-अपनी शैली में अनेकांत को समझाने का प्रयास किया. इस कार्यशाला में चौदह नियमों को समझाया गया, उसमें लगभग 15 सदस्यों ने कार्यशाला के दौरान चौदह नियम पढ़ने व कुछ सीमा करने का संकल्प लिया. अनेकांतवाद को समझाने के लिए सलाहकार ललिता सुराणा व उपासिका प्रेमलता सेठिया का अच्छा मोटीवेशन रहा. आभार ज्ञापन उपमंत्री सोनु गोलछा ने किया. कार्यक्रम का संचालन ममता बेताला ने किया. कोरोना के बाद 22 सदस्यों की उपस्थिति रही. यह जानकारी तेरापंथ महिला मंडल भुवनेश्वर की अध्यक्ष मधु गीड़िया और मंत्री रश्मि बेताला ने दी.
