अनुगूल. अनुगूल जिले के विभिन्न स्थानों पर नेहरू युवा केंद्र द्वारा 1 माह से आयोजित स्वच्छ भारत अभियान का आज समापन हो गया. जिला के विभिन्न ब्लॉक-स्तरीय क्षेत्रों में इस कार्यक्रम को आयोजित कर स्वच्छता को जीवन के मुख्य लक्ष्य के तौर पर दर्शाया गया तथा लोगों को जागरुक करने का प्रयास किया गया. विभिन्न क्लबों के सदस्यों की मदद से और संयुक्त प्रयास से इस कार्यक्रम के जरिये पर्यावरण को स्वच्छ और स्वस्थ रखने का संदेश दिया गया. अनुगूल के अतिरिक्त जिलाधिकारी रजनी कान्त स्वाईं ने सर्वश्रेष्ठ क्लब “हैप्पी क्लब” और सर्वश्रेष्ठ ब्लॉक स्वयंसेवक मलय रंजन और सर्वश्रेष्ठ निर्देशक सुशांत कुमार दास को पुरस्कार प्रदान किया. नेहरू युवा केंद्र अनुगूल शाखा के जिला युवा समन्वयक प्रदीप कुमार ने कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन किया. अंत में जिला खेल अधिकारी अक्षय कुमार सेठ ने प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया.
Check Also
धान खरीद में कटनी व छटनी की प्रक्रिया होगी बंद
बरगढ़ जिले में 20 नवंबर से शुरू होगी धान की खरीद किसानों के हित में …