नई दिल्ली, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर तंज कसा है। सिब्बल ने कहा कि देश में महंगाई रिकॉर्ड बना रही है और केंद्र सरकार इसे रोक पाने में विफल है। क्या यही हैं अच्छे दिन?
सिब्बल ने बुधवार को एक बयान में कहा कि पेट्रोल 103 रुपये प्रति लीटर, डीजल 83 रुपये प्रति लीटर, टमाटर 85 से 125 रुपये प्रति किलो के नए रिकॉर्ड पर है। इस महंगाई को केंद्र सरकार रोक नहीं पा रहा है। उन्होंने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि क्या यही हैं अच्छे दिन?
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर लगातार हमलावर है। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने मंगलवार को पेट्रोल-डीजल सहित सब्जियों के बढ़ते दामों को लेकर सवाल उठाया था।
साभार-हिस