Home / Odisha / मछली उत्पादन के मामले में ओडिशा चौथा सबसे बड़ा राज्य

मछली उत्पादन के मामले में ओडिशा चौथा सबसे बड़ा राज्य

  •  लगभग 94 फीसदी लोग खाने में करते हैं प्रयोग

  •  प्रति व्यक्ति लगभग 16.34 किलो सलाना होती है खपत

भुवनेश्वर. देश में मछली उत्पादन के मामले में ओडिशा चौथा सबसे बड़ा राज्य है. यहां के 94 फीसदी लोग खाने में मछली का प्रयोग करते हैं और निर्यात के मामले में 10 गुना बढ़ोतरी हुई है.
विश्व मत्स्य पालन दिवस के मौके पर राज्य सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने एक वीडियो जारी कर यह जानकारी दी है. इसमें बताया गया है कि ओडिशा में लगभग 94 फीसदी लोग मछली खाना पसंद करते हैं. राज्य में सालाना प्रति व्यक्ति लगभग 16.34 किलो मछली की खपत होती है. राज्य सरकार मछली पालन को बढ़ावा दे रही है. राज्य के पास 480 किलोमीटर लंबा समुद्री तट है. इसके अलावा 6.86 लाख हेक्टेयर फ्रेस वाटर रिसोर्स है तथा 84.18 लाख हेक्टेयर खरा पानी का सोर्स है. इसके अलावा चिलिका झील भी है. पिछले 20 सालों में ओडिशा से सी फूड के निर्यात में भी 10 गुना की बढ़ोतरी हुई है. 2020-21 में 3104 करोड़ रुपये का निर्यात हुआ है. राज्य सरकार मछली पालन को बढ़ावा दे रही है. इसमें उद्यमिता के साथ-साथ स्वयंसेवी संगठनों को भी जोड़ा जा रहा है. किसानों के साथ मिलकर युवा उद्यमी इस मत्स्य पालन को बढ़ावा दे रहे हैं किसानों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. संबंधित मत्स्य विभाग ने मिशन शक्ति से समझौता किया है. राज्य सरकार कार्प मोला पोली कल्चर को पोषण सुरक्षा के तहत बढ़ावा दे रही है. इससे महिलाओं की आजीविका बढ़ेगी. इससे ग्रामीण क्षेत्रों में मछली की मांग बढ़ी है. मिशन शक्ति की आठ हजार से अधिक महिला स्वयं सेवी संस्थाएं योजना से जुड़ी हैं. निजी क्षेत्रों के तहत मत्स्य पोखरी योजना के तहत नये तालाब बनाये जा रहे हैं. इसके साथ-साथ विभिन्न योजनाओं के तहत प्रोत्साहन दी जा रही है. इसके तहत समुद्री मछुआरों के लिए आधुनिक वोट, इंजन, नेट, आइस फैक्ट्री की सुविधाएं विकसित की जा रही हैं. राज्य सरकार वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है. ओलिव कछुओं के प्रजनन के दौरान मछली पालन पर प्रतिबंध के कारण प्रभावित 10 हजार मछुआरों को सरकार वित्तीय सहायता मुहैया करा रही है. इसके साथ ही राज्य सरकार ने समुद्री मछुआरों की मदद के लिए फ्री मोबाइल एप भी लांच की है. यह एप समुद्र में उनको वास्तिक जीपीएस लोकेशन बताकर सतर्क करता है. इसके साथ-साथ मौसम के बार में भी जानकारी प्रदान करता है. मछली पालन के दिशा में उल्लेखनीय कार्य करते हुए ओडिशा ने देश में एक मिसाल कायम की है. बताया गया है कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की 5-टी योजना के तहत यह विभाग तेजी से काम कर रहा है.

Share this news

About desk

Check Also

ग्रामीण विकास व पंचायतीराज मंत्री ने लोकसेवा भवन से कार्यभार संभाला

भुवनेश्वर। राज्य के ग्रामीण विकास, पंचायतीराज तथा पेयजल मंत्री रवि नारायण नायक ने आज लोकसेवा भवन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *