भुवनेश्वर. स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 में ओडिशा के स्थानीय निकायों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. सर्वेक्षण में कुल 4320 शहरों और कस्बों ने भाग लिया था. कुल जोनल रैंकिंग में जटनी नगरपालिका ने छठा स्थान हासिल किया है. पारादीप नगरपालिका 11वें, ढेंकनाल नगरपालिका 17वें, राजगांगपुर नगरपालिका 18वें, बड़बिल 21वें, जयपुर 22वें, भवानीपाटना 24वें और झारसुगुड़ा 25वें स्थान पर रही. यह सभी जोनल रैंकिंग के 50 हजार से एक लाख आबादी की श्रेणी में थी.
इसी तरह, जोड़ा नगरपालिका 20वें, ब्यासानगर 21वें, सुंदरगढ़ 26वें, आनंदपुर नगरपालिका 28वें, पारलेखमुंडी नगरपालिका 33वें, जाजपुर नगरपालिका 34वें और खुर्दा नगरपालिका 35वें स्थान पर रही. यह सभी राष्ट्रीय जोनल रैंकिंग में 25000 से 50,000 की जनसंख्या की श्रेणी में थी
1 लाख से 10 लाख जनसंख्या श्रेणी में ब्रह्मपुर नगर निगम 56वें स्थान पर है, जबकि राउरकेला नगर निगम राष्ट्रीय रैंकिंग में 57वें स्थान पर है, जबकि बालेश्वर नगर पालिका 109वीं जोनल रैंकिंग में है.
जहां तक 25000 से कम जनसंख्या श्रेणी का संबंध है, हिंजिलिकट नगरपालिका 110वें स्थान पर, रंभा 137वीं रैंक, बिनिका एनएसी 138वीं रैंक, कोणार्क एनएसी 140वीं रैंक, अस्का एनएसी 141वीं रैंक, पाटनागढ़ एनएसी 142 रैंक, बीजेपुर एनएसी 143 रैंक पर रही. सूरदा एनएसी 144वीं रैंक, ताराभा एनएसी 147वीं रैंक, कामाख्यानगर 148वीं रैंक, कोटपाड़ एनएसी 149वीं रैंक और भुवनेश्वर एनएसी 150वीं रैंक पर जोनल रैंकिंग में रही.
Check Also
निवेशकों से ओडिशा में निवेश करने का आह्वान
भुवनेश्वर। ओडिशा के उद्योग मंत्री संपद चंद्र स्वाईं ने कहा कि हमने निवेश प्रक्रिया को …