भुवनेश्वर. देवगढ़ जिले के रीमल थाना क्षेत्र के तरंग गांव में शनिवार को डेढ़ करोड़ रुपये के सांप का जहर बेचते हुए दो लोगों को पुलिस ने धर-दबोचा है. आरोपियों की पहचान सखीपड़ा के रंजन कुमार पाढ़ी और संबलपुर जिले के सिंदूरपंक के कैलाश चंद्र साहू के रूप में बतायी गयी है. सांप के जहर को बेचने की सूचना पर पुलिस ने जाल बिछाया और पुलिस की एक टीम ने खुद को ग्राहक बताया और उनके कब्जे से करीब एक किलो सांप का जहर जब्त किया. रैकेट में और कौन शामिल हैं, इसकी जांच शुरू कर दी गई है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
