केंदुझर. केंदुझर वन प्रभाग के तेलकोई रेंज में विभिन्न जंगलों पर अलग-अलग छापेमारी के दौरान आठ शिकारियों को पकड़ा गया है. यह जानकारी देते हुए सूत्रों ने शनिवार को बताया कि चार को समानाली में कोईलीसुता संरक्षित आरक्षित वन (पीआरएफ) में जंगली सूअर का शिकार करने के लिए गिरफ्तार किया गया है. अन्य चार को बिंजाबहल सीमांकित संरक्षित वन (डीपीएफ) में एक भालू को मारने के लिए गिरफ्तार किया गया है.
आरोपियों की पहचान गोलागड़िया गांव के लुलु मुंडा और गुरुचरण नायक, देउलाडीहा गांव के सुरेश मुंडा, बालेश्वर गांव के खिरोद नायक, बिंजाबहल गांव के कार्तिक साहू और बिरकिशोर साहू, कांतबहाल गांव के कान्हू जुआंग, और जगमोहनपुर गांव के हाबिल मुंडा के रूप में बतायी गयी है.
इनके पास से जंगली सूअर का मांस, हथगोला, बिजली के तार, लकड़ी के डंडे और एक ट्रैक्टर बरामद किया गया है.
Check Also
केन्द्रीय शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री ने पंडित मालवीय को पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने महामना …