केंदुझर. केंदुझर वन प्रभाग के तेलकोई रेंज में विभिन्न जंगलों पर अलग-अलग छापेमारी के दौरान आठ शिकारियों को पकड़ा गया है. यह जानकारी देते हुए सूत्रों ने शनिवार को बताया कि चार को समानाली में कोईलीसुता संरक्षित आरक्षित वन (पीआरएफ) में जंगली सूअर का शिकार करने के लिए गिरफ्तार किया गया है. अन्य चार को बिंजाबहल सीमांकित संरक्षित वन (डीपीएफ) में एक भालू को मारने के लिए गिरफ्तार किया गया है.
आरोपियों की पहचान गोलागड़िया गांव के लुलु मुंडा और गुरुचरण नायक, देउलाडीहा गांव के सुरेश मुंडा, बालेश्वर गांव के खिरोद नायक, बिंजाबहल गांव के कार्तिक साहू और बिरकिशोर साहू, कांतबहाल गांव के कान्हू जुआंग, और जगमोहनपुर गांव के हाबिल मुंडा के रूप में बतायी गयी है.
इनके पास से जंगली सूअर का मांस, हथगोला, बिजली के तार, लकड़ी के डंडे और एक ट्रैक्टर बरामद किया गया है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
