राजेश दाहिमा, राउरकेला
आये दिन सुंदरगढ़ जिले के श्रमिकों के साथ अन्य राज्यों में प्रताड़ना की खबरें अखबारों की सुर्खियां बनी हुई है। फिर ऐसा ही एक मामला राउरकेला गोपबंधुपाली अचंल का सामने आया है। जानकारी के अनुसार, गत तीन महीने पूर्व राउरकेला शहर के इस इलाके से सात श्रमिक बनारस के एक ईंट भट्ठे में काम करने गए थे, जहां ईंट भट्ठे के मालिक मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रताड़ना दिया करता था। बताया जाता है कि ईट भट्ठा मालिक के अत्यचार से परेशान होकर दो श्रमिक वहां से भाग निकले और घर पहुंच कर अपनी आपबीती सुनाई। समाचार लिखे जाने तक अभी भी वहां पांच श्रमिक फंसे हुए हैं। जानकारी मिलने पर पीड़ित श्रमिकों के परिजनों ने श्रम अधिकारी एवं राउरकेला महानगर निगम के अधिकारियों को जानकारी दी और पांच श्रमिकों को वापस लाने का अनुरोध किया। जानकारी मिलने पर श्रमिकों को हर संभव वापस लाने का आश्वासन दिया गया। राजकुमार मुंडा, गुरुवारी नायक,जीतू आरोम,डी कल्लू व रविन्द्र नाग अभी भी ईट भट्ठा मालिक के कब्जे में है।
Check Also
कोरापुट में ट्रक की चपेट में आने से चार की मौत
खेत में मजदूरी करने जा रहे सभी चार युवक कोरापुट। कोरापुट जिले में नेशनल हाईवे-26 …