-
बीएसएफ की टीम ने विस्फोट के उद्देश्य से लगाये गये आईईडी को निष्क्रिय किया
कोरापुट. ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर गुप्तेश्वर के पास एक जंगल में एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) मिलने से सनसनी फैल गयी. हालांकि सुरक्षा बलों ने इसे निष्क्रिय करके एक बड़े हादसे को टाल दिया. जानकारी के अनुसार, जिले के बोईपारीगुडा थानांतर्गत ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर गुप्तेश्वर के पास एक जंगल में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) द्वारा तलाशी अभियान चलाया जा रहा था. इस रान विस्फोटक का पता लगाने वाले कुत्ते ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के उद्देश्य से लगाये गये एक टिफिन बम का पता लगाया. पुजारीगुड़ा स्थित एक यात्री निवास के पास सड़क के किनारे विस्फोटक छुपाया गया था. बीएसएफ की 151 बटालियन के कमांडेंट अजय कुमार के नेतृत्व में बम निरोधक दस्ता इसे डिफ्यूज करने में सफल रहा.