-
बीजू स्वास्थ्य कल्याण स्मार्ट हेल्थ कार्ड योजना में शामिल हुआ अनुगूल जिला
-
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने की योजना की शुरुआत
-
कहा- बाजी राउत छात्रावास के लिए अनुगूल जिला को मिली प्रसिद्धि
अमित मोदी, अनुगूल
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक आज अनुगूल जिले में बीजू स्वास्थ्य कल्याण स्मार्ट हेल्थ कार्ड योजना का शुभारंभ किया. जिले के करीब 10 लाख लोग इस योजना का लाभ उठा सकेंगे. कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजू स्वास्थ्य कल्याण योजना के तहत स्मार्ट हेल्थ कार्ड स्वस्थ ओडिशा और खुशहाल ओडिशा की दिशा में एक मजबूत कदम है. प्रत्येक व्यक्ति को जीवन, स्वतंत्रता और व्यक्ति की सुरक्षा का अधिकार है. इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने अनुगूल के लिए 1176 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ किया. सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने पूर्व स्वतंत्रता सेनानियों और पूर्व मुख्यमंत्री नवकृष्ण चौधरी और मालती चौधरी के बलिदान और संकल्प को याद किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अनुगूल जिला अपने प्रतिष्ठित बाजी राउत छात्रावास के लिए प्रसिद्ध है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने तालचेर प्रजामंडल आंदोलन के सेनानियों को भी श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री ने अनुगूल के लिए विभिन्न परियोजनाओं की शुरुआत कर राज्य सरकार अब शुद्ध पेयजल उपलब्ध करा रही है. जिले में चल रही मिलेट मिशन के जरिये किसानों की रुचि बढ़ने पर मुख्यमंत्री ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस मिशन के जरिए जिले में 3 हज़ार किसान जुड़े हैं. आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ मंच पर राज्य सरकार के मंत्री अशोक पंडा, अनुगूल के विधायक तथा विधानसभा के उपाध्यक्ष रजनी कांत सिंह और तालचेर के विधायक ब्रज किशोर प्रधान ओर 5-टी सचिव वीके पांडियन मोहजूद थे.