Home / Odisha / दूसरे सर्वश्रेष्ठ पुलिस थाना के पुरस्कार से सम्मानित हुआ गंजाम जिले का गंगापुर थाना

दूसरे सर्वश्रेष्ठ पुलिस थाना के पुरस्कार से सम्मानित हुआ गंजाम जिले का गंगापुर थाना

  • गृह मंत्री अमित शाह ने प्रशंसा प्रमाण पत्र के साथ प्रतिष्ठित पुरस्कार से किया सम्मानित

शिवराम चौधरी, ब्रह्मपुर

गंजाम जिले के गंगापुर पुलिस थाने को देश के दूसरे सर्वश्रेष्ठ पुलिस थाने का पुरस्कार दिया गया. गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को लखनऊ में डीजी और आईजी सम्मेलन के दौरान गंगापुर थाना प्रभारी (आईआईसी) डीके दास को सम्मानित किया. डीजीपी अभय ने इसे ओडिशा पुलिस के लिए गर्व का क्षण बताया. अभय ने कहा कि इस समारोह को देखकर बहुत गर्व महसूस हो रहा है.

उल्लेखनीय है कि गंजाम जिले के गंगापुर पुलिस स्टेशन को देश के दूसरे सर्वश्रेष्ठ पुलिस स्टेशन के रूप में चुना गया है. थाने के आईआईसी ने आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हाथों प्रशंसा प्रमाण पत्र के साथ प्रतिष्ठित पुरस्कार ग्रहण किया.

गंजाम के एसपी बृजेश राय ने इसके लिए पूरी टीम को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि कहा कि ओडिशा सरकार की फाइव टी योजना, टीम वर्क, प्रौद्योगिकी, पारदर्शिता, परिवर्तन और समय सीमा को जिले के सभी थानों में लागू किया गया है.

 

Share this news

About desk

Check Also

नववर्ष पर रात 2 बजे खुलेगा पुरी श्रीमंदिर का द्वार

    द्वारफिटा और पाहिली भोग की समय-सारिणी तय     एसजेटीए प्रमुख अरविंद पाढ़ी …