कटक. एकता ही शक्ति है. समाज के विभिन्न घटकों, विशेषत: युवा सदस्यों के बीच एकता की भावना को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से कटक के गुजराती युवाओं के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. स्थानीय रेलवे मैदान में आयोजित गुजराती प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच में केकेपी वॉरियर्स, कॉलेज स्क्वॉयर रॉयल्स और गुर्जर लायन्स नाम से तीन दलों ने भाग लिया. सीमित ओवरों की शुरुआती लीग मैचों में तीनों टीमें एक-एक मैच जीतकर बराबरी पर रही. रन रेट के आधार पर केकेपी वॉरियर्स और कॉलेज स्क्वेयर रॉयल्स को फाईनल मैच खेलने का मौका मिला. वारियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत के लिए रखे लक्ष्य को प्रतिद्वंद्वी टीम कॉलेज स्क्वेयर रॉयल्स ने आसानी से प्राप्त कर छह विकेट से मैच जीतते हुए चैंपियन ट्रॉफी अपने नाम कर ली. समाज के मान्यगण्य सदस्यों द्वारा चैंपियन टीम को मुख्य ट्रॉफी और केकेपी वॉरियर्स को रनर्स ऑफ ट्रॉफी दी गई. जयेश विठलानी को प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट, प्रतीक ठक्कर को बेस्ट बैट्समैन और अक्षत राठौर को बेस्ट बॉलर घोषित किया गया. दीपक एस राठौर, अमित ठक्कर, प्रकाश टाँक, भरत जटानिया, जुगल बदियानी, इंदु भाई, रुपेश दोशी, राजुभाई राठौर, मनोज भाई विठलानी, अश्विनी भाई सोनी, दिनेश पारेख के साथ-साथ समाज के अनेक सदस्यों ने इस मैच का सफल आयोजन किया.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …