-
आयुक्त ने कहा- समय पर हो रहा है बिलों का भुगतान, बकाये बिल की हो रही है जांच
शिवराम चौधरी, ब्रह्मपुर
ब्रह्मपुर नगर निगम (बीएमसी) क्षेत्र की स्ट्रीट की लाइटों की बत्ती नहीं गुल होगी. बिजली बिल का भुगतान समय पर किया जा रहा है. यह जानकारी बीएमसी आयुक्त डॉ सिद्धेश्वर बलिराम बंडारो ने दी. उन्होंने बताया कि बिजली की बिल का भुगतान समय पर किया जा रहा है. जहां तक बिजली बिल के बाबत 7.65 करोड़ के बकाये की बात है, उसकी जांच ब्रह्मपुर नगर निगम के बिजली विभाग के इंजीनियर जांच कर रहे हैं और इस विवाद को बिजली आपूर्ति करने वाली कंपनी टाटा पॉवर साउर्दन ओडिशा डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (टीपीएसओडीएल) के साथ सुलझा लिया जायेगा.
आयुक्त ने कहा टीपीएसओडीएल ने बिजली काटने को लेकर कोई नोटिस नहीं भेजी है. मीडिया में बिजली कटने की खबरों को लेकर वह प्रतिक्रिया दे रहे थे.
बताया गया है कि बिजली बिल का मामला काफी पुराना है तथा बीएमसी को 8.55 करोड़ रुपये चुकाने थे. इस बकाये को लेकर कुछ आपत्ति थी, जिसको दोनों के अधिकारियों ने सुलझाते हुए बकाया राशि 7.65 करोड़ तय किया था. इस निर्धारित राशि को मई-2021 तक चुकाना था, लेकिन बिल जमा नहीं होने पर टीपीएसओडीएल ने ब्रह्मपुर नगर निगम को दो नवंबर को एक बार फिर नोटिस भेजी.
इधर यह भी खबर है कि ब्रह्मपुर नगर निगम का साउथको के पास 27 करोड़ रुपये का बकाया है और साउथको टीपीएसओडीएल की साझेदार है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

