ढेंकानाल. कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर शुक्रवार को ढेंकानाल जिले के भुवन में ब्राह्मणी नदी के बुद्धेश्वरी घाट पर नौकाओं को बहाते समय एक 13 वर्षीय बालक की डूबने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान नौवीं कक्षा के छात्र रौशन नायक के रूप में हुई है. वह भुवन थानांतर्गत लतीबिला गांव के विद्याधर नायक का इकलौता बेटा था तथा आज सुबह अपने परिवार के साथ नदी में नौका बहाने के लिए गया था. बताया गया है कि वह अपने परिवार के साथ नाव बहा रहा था, तभी वह गलती से नदी में गिर गया और बह गया. इस हादसे की जानकारी पाते ही अग्निशमन कर्मी रौशन को खोजने में जुटे, लेकिन पता लगाने में विफल रहे. उनका शव सुलेपाल घाट पर कुछ मछुआरों ने बरामद किया.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …