बारिपदा. मयूरभंज जिले के कपटीपड़ा थाना क्षेत्र के सागरसाही में बिना बिजली के बिल आने का मामला प्रकाश में आया है. स्थानीय ग्रामीणों ने बिजली बिल जारी करने के विरोध में गुरुवार को उदला-ठाकुरमुंडा मार्ग को जाम कर दिया. उनका कहना था कि बिजली कनेक्शन अभी तक उनके घरों तक नहीं पहुंचा है.
स्थानीय लोगों ने कहा कि आजादी के 75 साल बाद भी मयूरभंज जिले के इस सागरसाही गांव तक बिजली कनेक्शन नहीं पहुंचा है. हालांकि गांव में करीब डेढ़ साल पहले बिजली का पोल लगा था, लेकिन उसमें कोई तार नहीं जोड़ा गया.
बिजली नहीं होने के कारण ग्रामीण अभी भी अंधेरे में जी रहे हैं, लेकिन उन्हें बिजली के बिल मिल रहे हैं. उन्होंने इसकी शिकायत अधिकारियों से की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की. इससे गुस्साए ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया और सड़क जाम कर दिया. विरोध प्रदर्शन के कारण उदला-ठाकुरमुंडा मार्ग पर सैकड़ों वाहन के ठप होने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन ग्रामीणों ने बिजली वितरण कंपनी के अधिकारियों से बात करने की मांग की. इस पर बिजली वितरण कंपनी के अधिकारियों को बुलाया गया. अधिकारियों ने ग्रामीणों को बिजली कनेक्शन और बिजली बिलों के संबंध में एक महीने के भीतर उनके मुद्दों को हल करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने विरोध वापस ले लिया.