भुवनेश्वर. कोरोना संक्रमण के लक्षण वाले जिन पांच लोगों के स्वाब व रक्त नमूना पुणे के नेशनल इंस्टीट्य़ूट आफ वाइरोलोजी को भेजा गया था, उसमें से चार नमूने नेगेटिव निकले हैं. वहीं दूसरी ओर चीन के उहान विश्वविद्यालय से लौटने वाली ओडिशा की एक छात्रा व उनकी पति को संदेह की सूची में डाल कर एससीबी मेडिकल कालेज व अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर चिकित्सा शुरु की गई है. इस बारे में सतर्क दृष्टि रखी गयी है. स्वास्थ्य विभाग से जुड़े सूत्रों ने य़ह जानकारी दी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिला प्रशासन की ओर से व्यक्ति, शिक्षण संस्थान, व्यवसायिक प्रतिष्ठान व विभिन्न कंपनियों को 15 जनवरी 2020 के बाद चीन हांगकांग, थाइलैण्ड व सिंगापुर से लौटने वाले व्यक्तियों के संबंध में स्वास्थ्य विभाग को जानकारी देने के लिए कहा गया है. इस संबंध में जानकारी देने के लिए राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने नियंत्रण कक्ष खोला है. ये नंबर हैं 0674-2390466 /9439994857 /9437040564. इस बीमारी के लक्षण वाले लोगों के नाम, ठिकाना को गुप्त रखा जाएगा. यह सूचना प्रदान करने को अनिवार्य किया गया है.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …