Home / Odisha / ओडिशा में कोरोना से और तीन की मौत, कुल मौतों की संख्या 8386 हुई

ओडिशा में कोरोना से और तीन की मौत, कुल मौतों की संख्या 8386 हुई

भुवनेश्वर. ओडिशा में कोरोना से और तीन संक्रमितों की मौत हो गई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 8386 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा यह ट्वीट कर यह जानकारी दी गई है. विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, खुर्दा, पुरी व सुंदरगढ़ जिले में 1-1 संक्रमितों की मौत हुई है. बताया गया है कि डेथ ऑडिट प्रक्रिया के पूरा होने के बाद कोविद-19 से और तीन रोगियों की मौत की पुष्टि की गयी है. जानकारी के अनुसार खुर्दा जिले के भुवनेश्वर में एक 67 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो मधुमेह मेलिटस और उच्च रक्तचाप से भी पीड़ित था. पुरी जिले में एक 75 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है. सुंदरगढ़ जिले में एक 79 वर्षीय महिला की मौत हुई है, जो मधुमेह, उच्च रक्तचाप और मोटापे से भी पीड़ित थी.

कोविद गाइडलाइन के उल्लंघन को लेकर 25 गिरफ्तार
भुवनेश्वर. गत 24 घंटों में कोविद गाइडलाइन के उल्लंघन के मामले में राज्य में 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस दौरान 908 वाहनों को जब्त किया गया है. इसी तरह विभिन्न नियमों के उल्लंघन को लेकर कुल 26,47,200 रुपये की राशि जुर्माना के रुप में वसूल की गई है. ओडिशा पुलिस द्वारा ट्वीट कर यह जानकारी दी गई है.

Share this news

About desk

Check Also

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना केवल एक योजना नहीं, बल्कि एक क्रांति : धर्मेन्द्र प्रधान

योजना के दस साल पूरे होने पर की सराहना भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *