कटक. कमिश्नरेट पुलिस ने कटक जिले के जगतसिंहपुर जिले के बिरडी के कतिथ कुख्यात अपराधी सुजीत कुमार स्वाईं उर्फ मिलन समेत तीन लोगों को अवैध हथियार रखने और बेचने के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने बताया कि मिलन एक खूंखार गैंगस्टर है, जो जगतसिंहपुर और कटक जिलों में काम करता था और 2019 में एनएसए के तहत गिरफ्तार किया गया था. वह भुवनेश्वर के एक अपार्टमेंट में रहकर अवैध आग्नेयास्त्र व्यापार व्यवसाय चला रहा था.
लालबाग थाने की पुलिस ने बेलव्यू स्क्वायर पर निगरानी की, जहां मिलन और उसके सहयोगियों दिब्या स्वरूप उर्फ जीतू तथा सौभाग्य जेना उर्फ कालिया को पांच पिस्तौल और 30 जीवित गोला-बारूद के साथ पकड़ा गया.
मिलान द्वारा अवैध हथियारों की आपूर्ति के लिए इस्तेमाल की गई एसयूवी को जब्त कर लिया गया है. पुलिस ने तीनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर मंगलवार को स्थानीय अदालत में पेश किया.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

