ढेंकानाल. जिले के कंकड़ाहाड़ प्रखंड के मोटागांव थाना क्षेत्र के भेजिया शिव मंदिर के समीप एक नाबालिग बच्ची का शव पेड़ से लटका मिला. जानकारी के मुताबिक, बच्ची की आयु नौ साल है. आरोप है कि मां कविता भोई ने पढ़ाई न करने पर डांटा था, जिसके बाद फांसी लगाकर उसने आत्महत्या कर ली. वह अपनी मां कविता के साथ रहती थी. मां भेजिया के पास स्थित एक होटल में काम करती थी. जानकारी के अनुसार, कविता ने आज सुबह पढ़ाई न करने पर कथित तौर पर बच्ची को थप्पड़ मारा और डांटा था. हालांकि, नाबालिग लड़की ने अपनी मां से कहा था कि वह मंदिर जा रही है और वापस नहीं आयी. कविता को पता नहीं था कि उनकी बेटी इतनी छोटी सी बात पर इतना बड़ा कदम उठा लेगी. शव की सूचना मिलने पर स्थानीय थाने अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी.
Check Also
स्थापना दिवस पर नवीन पटनायक ने अमित शाह पर साधा निशाना
आंबेडकर पर शाह का बयान ‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’ : नवीन पटनायक एक देश एक चुनाव पर …