Home / Odisha / नंदनकानन चिड़ियाघर में टॉय ट्रेन सेवा फिर से शुरू

नंदनकानन चिड़ियाघर में टॉय ट्रेन सेवा फिर से शुरू

भुवनेश्वर. नंदनकानन चिड़ियाघर में 16 अक्टूबर को इंजन में आग लगने की सूचना के बाद निलंबित टॉय ट्रेन सेवा एक महीने के अंतराल के बाद आज फिर से शुरू हो गयी.

कथित तौर पर, 8 अक्टूबर को इसके उद्घाटन के आठ दिनों के बाद 16 अक्टूबर को तकनीकी खराबी के कारण इसके इंजन में आग लगने की सूचना के बाद टॉय ट्रेन सेवा को निलंबित कर दिया गया था.

टॉय ट्रेन की मरम्मत का काम रेल मंत्रालय के तहत एक केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रम रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस (राइट्स) द्वारा किया गया था. ट्रेन सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे के बीच छह चक्कर लगाएगी और प्रत्येक यात्रा में अधिकतम 72 यात्रियों को ले जाने की अनुमति है. टिकट सवारी से 30 मिनट पहले जारी किए जाने हैं.

Share this news

About desk

Check Also

नववर्ष पर रात 2 बजे खुलेगा पुरी श्रीमंदिर का द्वार

    द्वारफिटा और पाहिली भोग की समय-सारिणी तय     एसजेटीए प्रमुख अरविंद पाढ़ी …