Home / Odisha / ब्रह्मपुर नगर निगम ने नहीं चुकाया बिजली बिल, कटेंगे 15 हजार स्ट्रीट लाइट के कनेक्शन
फाइल फोटो.

ब्रह्मपुर नगर निगम ने नहीं चुकाया बिजली बिल, कटेंगे 15 हजार स्ट्रीट लाइट के कनेक्शन

  • टीपीएसओडीएल ने बकाया नहीं चुकाने पर भेजी नोटिस

  • कहा-भुगतान नहीं हुआ है बिजली का बिल, गुल होंगी स्ट्रीट की लाइटें

फाइल फोटो.

शिवराम चौधरी, ब्रह्मपुर

ब्रह्मपुर नगर निगम (बीएमसी) ने बिजली बिल के बाबत 7.65 करोड़ नहीं चुकाया है. इसे लेकर बिजली आपूर्ति करने वाली कंपनी टाटा पॉवर साउर्दन ओडिशा डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (टीपीएसओडीएल) ने दो नवंबर को एक नोटिस बीएमसी को भेजी है. अब खबर है कि इन नोटिस के बावजूद बिल जमा नहीं हुआ है. इस कारण ब्रह्मपुर नगर निगम की 15 हजार स्ट्रीट लाइटें गुल हो सकती हैं. सूत्रों ने बताया कि टीपीएसओडीएल ने आज 15 हजार स्ट्रीट लाइटों का कनेक्शन काटने के लिए बीएमसी को एक नोटिस भेजी है. हालांकि इस संदर्भ में बीएमसी के आयुक्त से संपर्क करने की कोशिश की गयी, लेकिन उनसे बात नहीं होने के कारण प्रतिक्रिया नहीं मिल पायी थी.

सूत्रों ने बताया कि बिजली बिल का मामला काफी पुराना है तथा बीएमसी को 8.55 करोड़ रुपये चुकाने थे. इस बकाये को लेकर कुछ आपत्ति थी, जिसको दोनों के अधिकारियों ने सुलझाते हुए बकाया राशि 7.65 करोड़ तय किया था. इस निर्धारित राशि को मई-2021 तक चुकाना था, लेकिन बिल जमा नहीं होने पर टीपीएसओडीएल ने ब्रह्मपुर नगर निगम को दो नवंबर को एक बार फिर नोटिस भेजी. फिर भी बिल जमा नहीं हुआ तो टीपीएसओडीएल ने बीएमसी के अधीनस्त लगभग 15 हजार स्ट्रीट लाइटों की बत्ती गुल करने की नोटिस कर जारी कर दी है.

Share this news

About desk

Check Also

नववर्ष पर रात 2 बजे खुलेगा पुरी श्रीमंदिर का द्वार

    द्वारफिटा और पाहिली भोग की समय-सारिणी तय     एसजेटीए प्रमुख अरविंद पाढ़ी …