-
कहा-पुलिस बीजद के एजेंट जैसा कर रही है बरताव
-
कंधमाल दंगा के पीछे बीजद प्रवक्ता सस्मित पात्र के परिवार का हाथ – मनोज महापात्र
भुवनेश्वर. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि कलाहांडी जिले के बहुचर्चित ममिता मेहेर हत्या मामले में मुख्य साजिशकर्ता तथा राज्य के गृह राज्य मंत्री दिव्यशंकर मिश्र को बचाने के लिए राज्य सरकार एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है. इस पूरे मामले में पुलिस डीआईजी समेत पूरा पुलिस प्रशासन मामले को कमजोर करने के लिए लगा हुआ है. पुलिस के अधिकारी सीधे तौर पर पीड़िता को न्याय देने के बजाय बीजद के संगठन के कार्यकर्ता के रुप में कार्य कर रहे हैं. पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में पार्टी के प्रवक्ता मनोज महापात्र ने ये बातें कहीं.
महापात्र ने कहा कि ममिता को न्याय देने की आंदोलन व लड़ाई लड़ने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं पर बीजद प्रवक्ता सस्मित पात्र झूठे व बेबुनियाद आरोप लगा कर लोगों को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं, जो कभी भी सफल नहीं होगी. इस मामले में मंमिता को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस अपना आंदोलन जारी रखेगी. राज्य के गृह राज्य मंत्री दिव्य़शंकर मिश्र को जेल भेजने तक पार्टी चुप नहीं बैठेगी.
महापात्र ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि 2007 में कंधमाल जिले में अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के लोगों के बीच जो संघर्ष की स्थिति उत्पन्न हुई उसके पीछे बीजद प्रवक्ता सस्मित पात्र के परिवार का हाथ था.
महापात्र ने यह भी आरोप लगाया कि सस्मित पात्र की राज्यसभा का कार्यकाल समाप्त होने के बाद वह केन्द्रीय अल्पसंख्य़क आयोग के खाली पड़े सदस्य का पद प्राप्त करने के लिए लालायित हैं और इस कारण भाजपा नेताओं के साथ संपर्क में हैं.