भुवनेश्वर. आगामी पहली दिसंबर से ओडिशा विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होगा. यह सत्र 31 दिसंबर तक चलेगा. विधानसभा सचिवालय की ओर से इस संबंध में आधिकारिक विज्ञप्ति प्रकाशित की गई है.
विज्ञप्ति के अनुसार, सत्र के पहले दिन 2021-22 वित्तीय वर्ष के पहला अतिरिक्त बजट पेश किया जाएगा. इसमें कुल 26 कार्य दिवस होंगे. पांच दिन अवकाश रहेगा. इसमें चार रविवार होंगे जबकि 25 दिसंबर को क्रिसमस के लिए अवकाश रहेगा.