-
विजय खंडेलवाल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, नथमल चनानी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी बने
-
हेमंत शाह को मिली राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष एवं प्रदेश सहप्रभारी की कमान
भुवनेश्वर. सैल्यूट तिरंगा की नई राष्ट्रीय टीम में ओडिशा से तीन पदाधिकारी को स्थान दिया गया है. जाने में उद्योगपति व समाजसेवी विजय खंडेलवाल को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तथा नथमल चनानी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के साथ-साथ प्रदेश प्रभारी की जिम्मेदारी भी सौंपी गयी है. इसके साथ ही ओडिशा के हेमंत शाह को राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष के साथ-साथ प्रदेश सहप्रभारी की कमान सौंपी गयी है.
इसकी घोषणा राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश झा ने की है. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि मुझे उम्मीद ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि जिस उद्देश्य से आप लोगों को संगठन की जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसमें सफल होंगे.
नई जिम्मेदारी मिलने पर नथमल चनानी ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मुझे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी की जिम्मेदारी दी है, इसके लिए मैं उनके प्रति आभारी हूं. मुझे आशा ही नहीं पूरा विश्वास है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में सल्यूट तिरंग के सभी प्रांतीय पदाधिकारी एवं सदस्य सल्यूट तिरंगा को सर्वोच्च शिखर पर पहुंचाने में सफल होंगे.
वहीं विजय खंडेलवाल ने भी इस जिम्मेदारी के लिए आभार जताया है. उन्होंने कहा कि हम राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ-साथ पूरी टीम की उम्मीदों पर खरा उतरने में कोई भी कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने कहा कि ओडिशा में संगठन को मजबूत करते हुए सभी जिलों में शाखाएं स्थापित की जायेंगी. उन्होंने कहा कि ओडिशा की टीम सबसे अच्छी है और सबसे सहयोग से इस राष्ट्रवादी संगठन को नई ऊंचाइयों पर ले जायेंगे.
इधर, सैल्यूट तिरंगा के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश कुमार वर्मा के साथ-साथ टीम ने इन तीनों पदाधिकारियों को बधाई दी है.