Home / Odisha / ओडिशा में कोरोना के 271 नए सकारात्मक मामले

ओडिशा में कोरोना के 271 नए सकारात्मक मामले

भुवनेश्वर. ओडिशा में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 271 नए सकारात्मक मामले पाये गये हैं. इनमें 0-18 वर्ष के बीच 60 संक्रमित बच्चे भी शामिल हैं. कुल पाजिटिव मामलों में से क्वारेंटाइन सेंटर से 158 तथा स्थानीय संक्रमण के 113 मामले शामिल हैं. यह जानकारी राज्य सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने ट्विट कर दी है. जानकारी के अनुसार, बालेश्वर जिले में 14, भद्रक जिले में 2, बलांगीर जिले में 1, कटक जिले में 23, देवगढ़ जिले में 8, ढेंकानाल जिले में 5, जगतसिंहपुर जिले में 7, जाजपुर जिले में 10, झारसुगुड़ा जिले में 2, कलाहांडी जिले में 2, केंद्रापड़ा जिले में 2, केंदुझर जिले में 5, खुर्दा जिले में 112, मालकानगिरि जिले में 5, मयूरभंज जिले में 5, नयागढ़ जिले में 1, पुरी जिले में 7, रायगड़ा जिले में 4, संबलपुर जिले में 20, सोनपुर जिले में 1, सुंदरगढ़ जिले में 10, स्टेट पूल में 25 नये कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं.

आंकड़े एक नजर में

नये स्वस्थ हुए 317

अब तक कुल परीक्षण 22650710

अब तक कुल पाजिटिव 1044699

अब तक कुल स्वस्थ हुए 1033344

अब तक कुल सक्रिय मामले 2932

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा सरकार दो वर्षों में 75,000 नौकरियां सृजित करेगी : मुख्यमंत्री

शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में सुधार पर दिया जा रहा जोर भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *