Home / Odisha / एसटीएफ ने दो तस्करों को किया गिरफ्तार, तेंदुए की खाल बरामद

एसटीएफ ने दो तस्करों को किया गिरफ्तार, तेंदुए की खाल बरामद

भुवनेश्वर. ओडिशा अपराध शाखा के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बुधवार को बौध जिले के बौनसुनी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत बौंसुनी पुल चौक के पास दो वन्यजीव तस्करों की गिरफ्तारी के साथ एक तेंदुए की खाल को जब्त कर लिया है.

वन्यजीव अपराधियों द्वारा तेंदुए की खाल के अवैध रखने के संबंध में विश्वसनीय सूचना के आधार पर एसटीएफ की टीम ने कल बौध वन प्रमंडल के तहत मानदा बौध प्रादेशिक वन परिक्षेत्र के अधिकारियों की मदद से छापेमारी की थी.

इसके परिणामस्वरूप दो आरोपी व्यक्तियों को गिरफ्तार किया. इनकी पहचान बौध पुलिस क्षेत्र के डिमिरीखोल के अबनीकांत कहानरा और जिले के मनमुंडा पुलिस सीमा के अंतर्गत तिलपंगा के साकीनाथ कहानरा को गिरफ्तार किया गया. तलाशी के दौरान उनके कब्जे से एक तेंदुए की खाल और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई.

आरोपी व्यक्ति तेंदुए की खाल के रखने के समर्थन में कोई वैध अधिकार प्रस्तुत नहीं कर सके, जिसके लिए उन्हें हिरासत में लिया गया और उनकी ओर से आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिए बौध वन अधिकारियों को सौंप दिया गया.

Share this news

About desk

Check Also

नववर्ष पर रात 2 बजे खुलेगा पुरी श्रीमंदिर का द्वार

    द्वारफिटा और पाहिली भोग की समय-सारिणी तय     एसजेटीए प्रमुख अरविंद पाढ़ी …