भुवनेश्वर. ओडिशा कांग्रेस ने महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध के विरोध में और मृत महिला शिक्षक के लिए न्याय की मांग को लेकर 12 नवंबर को राज्य में छह घंटेव्यापी बंद का आह्वान किया है. बंद सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा. हालांकि, बंद के दौरान एंबुलेंस, दुग्ध वाहनों आदि सहित सभी आपातकालीन सेवाओं को छूट दी गई है.
यह जानकारी पार्टी प्रवक्ता देवाशीष पटनायक ने आज भुवनेश्वर में दी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस शांतिपूर्ण ढंग से बंद का पालन करेगी और पार्टी के सदस्य किसी भी तरह की हिंसक गतिविधियों का सहारा नहीं लेंगे. बंद के दौरान दुकानें और बाजार बंद रहेंगे. सड़कों पर वाहनों का आवागमन ठप होगा. हालांकि, फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस आदि जैसी आवश्यक सेवाओं और परीक्षा केंद्रों पर जाने वाले छात्रों को बंद से छूट दी जाएगी.