Home / Odisha / कलाहांडी में मुठभेड़ के बाद नक्सली ठिकाने का खुलासा
IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

कलाहांडी में मुठभेड़ के बाद नक्सली ठिकाने का खुलासा

भुवनेश्वर. कलाहांडी जिले के भवानीपाटना सदर थानांतर्गत एक वन क्षेत्र में विशेष अभियान समूह (एसओजी) और जिला स्वैच्छिक बल (डीवीएफ) की संयुक्त टीम और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गयी. इस दौरान नक्सलियों के एक शिविर का भंडाफोड़ हुआ है. जानकारी के अनुसार, एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए टीम ने सात नवंबर को भवानीपाटना वन रेंज में एक तलाशी अभियान चलाया, ताकि विद्रोहियों को उनके ठिकाने से बाहर निकाला जा सके. ऑपरेशन के दौरान माओवादियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी हुई. पुलिस को देख उग्रवादियों ने जब अंधाधुंध फायरिंग की, तो सुरक्षाकर्मियों के पास आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई के अलावा कोई विकल्प नहीं था. कलाहांडी जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ सरवण विवेक एम ने कहा कि हालांकि, घने जंगल और पहाड़ी इलाके का फायदा उठाकर उग्रवादी मौके से भागने में सफल रहे.

बाद में इलाके की पूरी तरह से तलाशी ली गई और तलाशी के दौरान एक राइफल, जिंदा गोला-बारूद, विस्फोटक, दवाइयों सहित टेंट सामग्री और अन्य माओवादी सामान बरामद किया गया. हालांकि मुठभेड़ के दौरान किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. इससे पहले 12 अक्टूबर को मालकानगिरि में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो महिला कार्यकर्ताओं सहित कम से कम तीन माओवादी मारे गए थे.

Share this news

About desk

Check Also

नववर्ष पर रात 2 बजे खुलेगा पुरी श्रीमंदिर का द्वार

    द्वारफिटा और पाहिली भोग की समय-सारिणी तय     एसजेटीए प्रमुख अरविंद पाढ़ी …