भुवनेश्वर. कमिश्नरेट पुलिस ने बुधवार को सरला रियलकॉन प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक गयाधर जेना को गिरफ्तार कर लिया है. इन पर चार लाख रुपये की भूमि धोखाधड़ी का आरोप है.
जानकारी के अनुसार,, जेना को उसके खिलाफ शहीद नगर पुलिस स्टेशन में दर्ज एक शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है.
यह पहली बार नहीं है, जब जेना को गिरफ्तार किया गया है. उन्हें 2015 में अपराध शाखा की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने ग्राहकों से करीब 50 करोड़ रुपये ठगने के आरोप में गिरफ्तार किया था.
सरला रियलकॉन प्राइवेट लिमिटेड की निदेशक उनकी पत्नी पंकजिनी जेना को भी इस साल मार्च में एक खरीदार से 30 लाख रुपये ठगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.