भुवनेश्वर. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने मंगलवार को भुवनेश्वर के लोकसेवा भवन में ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के साथ बातचीत की. इस दौरान दोनों मुख्यमंत्रियों के बीच सीमा विवाद, पोलावरम परियोजना तथा माओवाद समस्या पर साथ मिलकर काम करने पर सहमति बनी. इस दौरान कुल 9 मुद्दों पर चर्चा हुई. बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार, दोनों राज्यों के मुख्य सचिवों को लेकर विशेष व्यवस्था की जाएगी.
मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी दोनों राज्यों के संयुक्त बयान के अनुसार, दोनों मुख्यमंत्री नवीन पटनायक व जगन मोहन रेड्डी के बीच मुख्य रूप से जल संसाधन, सीमा विवाद, ऊर्जा, माओवाद आदि मुद्दों पर चर्चा हुई. दोनों राज्य कोटिया पंचायत, नेरेडी बैरेज, झंजावती जलभंडार, पोलावरम, बाहुडा नदी से जल छोडा जाना, जलविद्युत उत्पादन होने वाली बालिमेला व उपर सिलेरु के लिए संयुक्त अनापत्ति प्रमाणपत्र को लेकर मिलकर काम करने पर सहमति बनी. इसी तरह माओवादी समस्या व गांजे की खेती पर भी संयुक्त रुप से काम कर परस्पर को सहयोग देने की बात कही गई है.
इसके अलावा ब्रह्मपुर विश्वविद्यालय में तेलुगु भाषा के प्रोत्साहन के लिए तेलुगु भाषा चेयर की स्थापना, श्रीकाकुलम के बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय में ओड़िया भाषा चेयर की स्थापना को लेकर दोनं सरकारें कार्य करेंगी.
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी मंगलवार की शाम को भुवनेश्वर के हवाई अड्डे पर पहुंचे. उनका राज्य सरकार द्वारा स्वागत किया गया. इसके बाद वह राज्य अतिथि गृह पहुंचे. वहां कुछ समय विश्राम के बाद लोकसेवा भवन गये जहां दोनों मुख्यमंत्रियों की बीच बातचीत हुई. इसके बाद वह वापस लौट गये हैं.