-
ममिता मेहेर हत्या कांड को लेकर गृह राज्य मंत्री दिव्य शंकर मिश्र को हटाने और गिरफ्तार करने की मांग को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
-
भुवनेश्वर में प्रदर्शन कर रहे एबीवीपी के कार्यकर्ता हिरासत में लिये गये
भुवनेश्वर. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज कलाहांडी जिले के थुआमूल रामपुर पुलिस थाना क्षेत्र के डुमेरपदर गांव के दौरे के दौरान ओडिशा के खेल मंत्री तुषारकांति बेहरा के काफिले पर अंडे फेंके.
कलाहांडी स्कूल शिक्षक ममिता मेहेर हत्याकांड के मुख्य आरोपी गोविंद साहू के साथ कथित निकटता के लिए गृह राज्य मंत्री दिव्य शंकर मिश्र को हटाने और गिरफ्तार करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और ओडिशा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खेल मंत्री को काले झंडे दिखाकर धरना दिया.
बेहरा लाभार्थियों को बीजू स्वास्थ्य कल्याण योजना (बीएसकेवाई) स्मार्ट कार्ड बांटने के लिए गांव के एक दिवसीय दौरे पर गये थे.
प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसी सदस्यों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. मंत्री के क्षेत्र के दौरे के मद्देनजर कानून-व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए गांव में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया था.
इस बीच, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के सैकड़ों सदस्यों को पुलिस ने हिरासत में लिया. उन्होंने भुवनेश्वर में सीएम नवीन पटनायक के आधिकारिक आवास नवीन निवास का घेराव करने के लिए एक रैली निकाली थी, जिसमें मंत्री मिश्र को कैबिनेट से बर्खास्त करने की मांग कर रहे थे.
पुलिस ने कथित तौर पर उन्हें शिशु भवन चौक के पास रोका, लेकिन जब प्रदर्शनकारी छात्रों ने बैरिकेड्स तोड़ने की कोशिश की तो उन्हें एहतियातन हिरासत में ले लिया गया.