भुवनेश्वर. कंधमाल जिले में बीते 24 घंटे के दौरान विभिन्न थाना क्षेत्रों में चलायी गयी मुहिम के दौरान 434 एकड़ में गांजे की खड़ी फसल को नष्ट कर दिया गया है. पुलिस ने संबंधित क्षेत्रों के थानों में विभिन्न मामले दर्ज किया है. यह जानकारी कंधमाल जिला की पुलिस ने ट्विट कर दी है.
जानकारी के अनुसार, फ़िरिंगिया थाने की पुलिस ने डिमिरीगुड़ा ग्राम पंचयात के तहत डांगरीकिया, कुटीपदर, बड़ीगुड़ा और श्रीपला के गांवों में संयुक्त छापेमारी की और 140 एकड़ के भांग के पौधों को नष्ट कर दिया. इस संबंध में फिरिंगिया थाने में मामला दर्ज किया गया है.
इसी तरह से गोछापड़ा थाने की पुलिस ने सरकी, कुटीबाड़ी, बाइसिंग और नेडिपंगा गांवों में संयुक्त छापेमारी की और इन क्षेत्रों में कुल 129 एकड़ जमीन पर भांग के पौधों को नष्ट कर दिया. इस संबंध में गोछापड़ा थाने में मामला दर्ज किया गया है.
इधर, बालीगुड़ा थाना क्षेत्र के बालिसुगा और मेडिनाटा गांवों में संयुक्त छापेमारी की गई और 165 एकड़ में फैले भांग के पौधों को नष्ट कर दिया गया. इस संबंध में बालीगुड़ा थाना क्षेत्र में एक मामला दर्ज किया गया. पुलिस आगे की जांच कर रही है.