-
नुआपड़ा जिले में बीजू स्वास्थ्य कल्याण योजना का शुभारंभ
-
करीब 1.83 लाख लोगों को मिलेगी यह सुविधा
-
मुख्यमंत्री ने 40 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन किया
भुवनेश्वर. नुआपड़ा जिले में पेयजल की समस्या जल्द ही खत्म होगी. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने यह ऐलान किया है. वह कल नुआपड़ा जिले में बीजू स्वास्थ्य कल्याण योजना के तहत स्मार्ट हेल्थ कार्ड वितरण समारोह में लोगों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने बताया कि जिले के करीब 1.83 लाख लोगों को यह स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने नुआपड़ा में 40 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया.
कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि नुआपड़ा में पेयजल एक बड़ी समस्या है. इसे खत्म करने के लिए जिले के सभी गांवों और गांवों में पाइप से पानी पहुंचाने का काम चल रहा है. मुख्यमंत्री ने नुआपड़ा और कोमना के लिए दो मेगा पाइप जल योजनाओं का भी उद्घाटन किया.
उन्होंने कहा कि इसके परिणामस्वरूप जिले के 90 प्रतिशत लोगों को सुरक्षित पेयजल उपलब्ध है. कार्यक्रम में खरियार विधायक के अनुरोध पर मुख्यमंत्री ने खरियार इवेंजेलिकल हॉस्पिटल को बीजू स्वास्थ्य कल्याण योजना शामिल करने की घोषणा की. इससे इस अस्पताल में भी लोगों को स्मार्ट कार्ड के जरिए चिकित्सा सुविधाएं मिल सकेंगी.