भुवनेश्वर. ओडिशा में कोरोना संक्रमण में उतार-चढ़ाव जारी है. बीते 24 घंटे के दौरान 276 नये पॉजिटिव मामले पाए गए हैं. नए सकारात्मक मामले में 0-18 वर्ष के 55 बच्चे भी शामिल हैं. कुल पॉजिटिव मामलों में संगरोध केन्द्र से 159 और स्थानीय संक्रमण के 117 मामले शामिल है.
यह जानकारी राज्य सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने ट्वीट कर दी है. जानकारी के अनुसार, बालेश्वर जिले में 15, भद्रक जिले में 3, बलांगीर जिले में 4, कटक जिले में 17, ढेंकानाल जिले में 10, गजपति जिले में 8 आठ संक्रमित पाए गए हैं.
जगतसिंहपुर जिले में 5, जाजपुर जिले में 10, कलाहांडी जिले में 2, केंद्रापड़ा जिले में 6, खुर्दा जिले में 138, मयूरभंज जिले में 2, नयागढ़ जिले में 2, नुआपड़ा जिले में 4, पुरी जिले में 6, संबलपुर जिले में 7, सोनपुर जिले में 1 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. सुंदरगढ़ जिले में 5 और स्टेट पूल में 31 नये पॉजिटिव पाए गए हैं.
आंकड़े एक नजर में
नए स्वस्थ हुए: 347
अब तक कुल परीक्षण परीक्षण: 22471004
अब तक कुल पॉजिटिव: 1043745
अब तक कुल स्वस्थ हुए: 1032197
अब तक कुल सक्रिय मामले: 3134