पुरी. पुरी जिले के ब्रह्मगिरि इलाके में जमीन विवाद को लेकर दो समूहों में रविवार को जमकर बमबाजी हुई. इलाका रणक्षेत्र बन गया था. रविवार को भूमि अतिक्रमण विवाद को लेकर पुरुषों के एक समूह ने नाथपुर गांव में 20 से अधिक बम फेंके.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, लोगों के एक समूह ने 35 मौजा क्षेत्र में कथित तौर पर भूमि के एक प्लाट पर कब्जा कर लिया था. हालांकि, एक स्थानीय प्रतिद्वंद्वी गुट ने इस कदम का विरोध किया, जिससे दोनों समूहों के बीच विवाद हो गया.
विवाद को सुलझाने के लिए आज 35 मौजा के निवासियों और दूसरे गुट के बीच बैठक बुलाई गई. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि अतिक्रमण करने वाले लोग बैठक में नहीं आए और गांव में बम फेंके. हालांकि खबर लिखे जाने तक इस हमले की किसी के घायल होने की सूचना नहीं थी. बमबाजी की सूचना पाते ही पुरी के अतिरिक्त एसपी, अनुमंडल पुलिस अधिकारी और ब्रह्मगिरि आईआईसी बम विस्फोट के बाद स्थिति का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी गई है.