भुवनेश्वर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार द्वारा आज संसद में लाया गया बजट देश को आगे लेकर जाने वाला क्रांतिकारी बजट है. यह बजट के सभी वर्गों की आशा व आकांक्षाओं को पूरा करने वाला समावेशी बजट है. केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में पेश किये गये बजट पर प्रतिक्रिय़ा व्यक्त करते हुए प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष समीर मोहंती ने यह बात कही. प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में मोहंती ने कहा कि इस बजट के जरिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जो नये भारत की कल्पना की है, वह साकार हो सकेगा. इस बजट में देश में किसानों से लेकर अनुसंधान तक देश के प्रगति व विकास के लिए आवश्यक समस्त क्षेत्रों पर जोर दिया गया है. यह बजट देश के युवाओं के सपनों को साकार करने की दिशा में बड़ी भूमिका लेने वाला है. उन्होंने कहा कि मध्यम वर्ग के लोगों को आय कर में रियायत एक बड़ी उपलब्धि है. इससे मध्यम वर्ग के परिवारों को लाभ मिलेगा. प्रत्येक जिले में मेडिकल कालेज की स्थापना की घोषणा की गई है, जिसका लाभ ओडिशा जैसे राज्य को मिलेगा. उन्होंने कहा कि देश में 150-डिग्री–डिप्लोमां इंजीनियरिंग कालेजों की स्थापना करने का प्रावधान इसमें किया गया है. बजट में 3.6 लाख करोड रुपये की व्यवस्था ग्रामीण इलाकों में पाइप के जरिये विशुद्ध पेयजल के लिए की गई है. इसका भी काफी अधिक लाभ ओडिशा जैसे राज्य को प्राप्त होगा. इस पत्रकार सम्मेलन में प्रदेश भाजपा प्रवक्ता गोलक महापात्र भी उपस्थित थे.
Check Also
दिलीशा बेहरा ने कीट नन्हीं परी लिटिल मिस इण्डियाः2024 अवार्ड जीतीं
2025 प्रतियोगिता के रजत वर्ष के उपलक्ष्य में अवार्ड राशि बढ़ेगी – अच्युत सामंत भुवनेश्वर। …