भुवनेश्वर. ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में प्रकाश का महापर्व दीपावली को लेकर धूम है. हर घर, हर प्रतिष्ठान पुष्प और बिजली की सज्जा से सुशोभित हो रहे हैं. आज सुबह से ही भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की पूजा हर घर और प्रतिष्ठानों में की गयी.
इस मौके पर लक्ष्मीसागर स्वास्तिक के शोरूप में आयोजित एक समारोह में केंद्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य प्रकाश बेताला शामिल हुए. उन्होंने इस मौके पर लोगों की दीपावली की शुभकामनाएं दी तथा विश्व को कोरोना मुक्ति होने की कामनाएं की. इस दौरान तेरापंथ भवन से अध्यक्ष तथा इस प्रतिष्ठान के मालिक बच्छराज बेताला तथा अन्य लोग भी उपस्थित थे.