-
कोरोना संक्रमण की आशंका को लेकर भुवनेश्वर नगर निगम ने सार्वजनिक आयोजन को किया है प्रतिबंधित
भुवनेश्वर. इस साल भी कोरोना महामारी के कारण कुआंखाई घाट पर छठ पूजा का आयोजन नहीं किया जायेगा. यह जानकारी आयोजक संस्था विश्वास की ओर से दी गयी है. उल्लेखनीय है कि बीते मंगलवाल को भुवनेश्वर नगर निगम ने राजधानी में कोरोना संक्रमण के बढ़ने की आशंका के मद्देनजर छठ पूजा के सार्वजनिक आयोजन को प्रतिबंधित कर दिया. भुवनेश्वर नगर निगम ने आशंका जतायी है कि छठ पूजा के दौरान होने वाली भीड़ में कोरोना संक्रमण बढ़ सकता है. इसलिए किसी भी जलाशय के तट पर छठ पूजा की अनुमति नहीं है.
इस बीच विश्वास के पदाधिकारियों ने आयोजित बैठक में प्रकृत के महापर्व छठ पूजा का सार्वजनिक आयोजन नहीं करने का निर्णय लिया. इस बात की जानकारी देते हुए विश्वास के महासचिव चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि भुवनेश्वर नगर निगम के निर्णय को देखते हुए सार्वजनिक आयोजन नहीं करने का निर्णय सदस्यों ने लिया है.
इस बैठक में महासचिव चंद्रशेखर सिंह के साथ-साथ उपाध्यक्ष डॉ अजय बहादुर सिंह, कोषाध्यक्ष किसलय कुमार, भूषण सिंह, अशोक पाण्डेय, निशांत सुमन तथा अन्य सदस्यगण उपस्थित थे. बैठक के अंत में आभार प्रदर्शन चंद्रशेखर सिंह महासचिव ने किया.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

